भारत के सबसे बड़े क्रिप्टो प्लेटफॉर्म कॉइनस्विच ने ‘रिकरिंग बाय प्लान’ जारी किया है। इसके जरिये निवेशकों को भारत में ‘क्रिप्टो एसेट्स’ में सरल और सुनियोजित तरीके से निवेश करने में मदद मिलेगी। कॉइनस्विच के मुताबिक इस प्लान से निवेशकों को बाजार में होने वाले उतार-चढ़ाव और जल्दबाज़ी में की गई खरीद-बिक्री से बचने में मदद मिलेगी।
आशीष सिंघल, फाउंडर एवं सीईओ, कॉइनस्विच ने कहा कि “कॉइनस्विच में हम क्रिप्टो निवेश के सफर में यूज़र्स की मदद करना चाहते हैं। क्रिप्टो एक उभरता हुआ आकर्षक एसेट क्लास है। इसमें पारंपरिक निवेश के मुकाबले उतार-चढ़ाव भी काफी ज्यादा होते हैं। ‘क्वाइनस्विच रिकरिंग बाय प्लान’ की मदद से निवेशक सुनियोजित तरीके से क्रिप्टो खरीद सकते हैं और मार्केट को टाइम करने यानि सही मौका तलाशने की जल्दबाज़ी तथा ट्रेडिंग में भावनात्मक फैसले लेने से भी बच सकते हैं। साथ ही यह प्लान निवेशकों को योजनाबद्ध और अनुशासित रहकर, इस नए एसेट क्लास को समझने और इसमें निवेश करने में मददगार रहेगा।”
‘रिकरिंग बाय प्लान’ (RBP), की मदद से यूज़र्स लंबी अवधि में क्रिप्टो एसेट खरीदने के लिए हर महीने एक निश्चित रकम अलग से रख सकते हैं। इससे उनका ध्यान मार्केट में सही मौका तलाशने की बजाय लंबे समय के लिए रणनीति बनाने पर रहेगा।
कॉइनस्विच में निवेशक अपने वेरिफाइड बैंक अकाउंट से केवल भारतीय रुपए जमा कर सकते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर केवल घरेलू भारतीय बैंक अकाउंट का ही इस्तेमाल किया जा सकता है। यहां यूज़र्स की जांच (राजनीतिक रूप से सक्रिय या उनसे संबंधित लोग, प्रतिबंधित लोगों की सूची, उनके बारे में नकारात्मक जानकारी के लिए) भी होती है और उनकी केवाईसी संबंधी जानकारियां ली जाती हैं।
यूज़र्स 3 आसान स्टेप्स में ‘रिकरिंग बाय प्लान’ (RBP) क्रिएट कर सकते हैं:
- बाय (खरीद) पेज पर जाकर ‘रिकरिंग बाय’ पर क्लिक करें और अपनी निवेश रकम चुनें
- अपनी सुविधानुसार एक तारीख चुनें, जो हर महीने रिपीट होगी
- ऑर्डर को कन्फर्म करें
यूज़र्स को इस बात का ध्यान रखना होगा कि भविष्य में / रिपीट ऑर्डर्स के लिए उनके कॉइनस्विच अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस रहे। प्लेटफॉर्म पर बाय ऑर्डर की अधिकतम सीमा 2,50,000 रुपए है। यूज़र्स एक क्रिप्टो के लिए सिंगल या एक से अधिक RBP क्रिएट कर सकते हैं।