- अध्यापक – “बताओ नदी-नाले कहाँ से निकलते हैं ?”
छात्र – “सर नदी का तो पता नहीं मगर नाले सलवार में से निकलते हैं ।” - बिहारी (दुकानदार से) – “तुमने मुझे धोखा दिया है ।”
दुकानदार – “सर मैंने आपको असली रेडियो दिया था ।”
बिहारी – “रेडियो पर मेड इन जापान लिखा है और ऑन करो तो बोलता है यह रेडियो पाकिस्तान है।” - एयर होस्टैस ने सुरिन्द्र से कहा, “सर आप कया लेंगे ।”
सुरिन्द्र – “मैं नीचे उतर कर रिक्शा लूँगा।” - पठान की टाँग में कट लग गया। नर्स ने कहा, “इसमें 10 टाँके लगेंगे।”
पठान- “कितना खर्चा लगेगा ?”
नर्स – “3000 रूपये ।”
पठान – “टाँका लगवाना है कोई कढ़ाई नहीं करवानी।” - मित्तल ( अनूप से ) – “अरे यार, यह बता कि अक्ल बड़ी या भैंस ?” अनूप -“रुक, सोचने दे जरा।” थोड़ी देर सोचने के बाद……अनूप – “मुझे बेवकूफ समझा है क्या पहले डेट ऑफ बर्थ तो बता दोनों की !”
- मनकु एक लड़की के साथ चिप्स खा रहा था । लड़की ने प्यार से उसकी आँखों में आँखें डाल के पूछा, “कुछ फील कर रहे हो ?” मनकु, “हाँ, तुम मुझसे अधिक चिप्स खा रही हो।”
- पति- पत्नी में लड़ाई हुई और पति ने आत्महत्या करने की सोच कर बाजार से जहर लाकर खा लिया । वह मरा नहीं, बीमार हो गया। पत्नी ( गुस्से में बोली) – “सौ बार कहा है कि चीजें देखकर ख़रीदा करो, पैसे भी गये और जिस काम के लिए लाये वह भी नहीं हुआ !”