जिस शब्द से संख्या का ज्ञान हो उसे वचन कहा जाता है।
महत्व (Importance of Number)-
वचन से वस्तु अथवा प्राणी के एक या अनेक होने का पता चलता है।
भेद (Kinds of Number)-
वचन के निम्नलिखित दो भेद होते हैं-
- एकवचन
- बहुवचन
एकवचन (Singular)–शब्द का वह रूप जिससे प्राणी अथवा वस्तु के एक होने का बोध हो उस शब्द को एकवचन कहते हैं।
जैसे- पुस्तक, कार, माला, लड़की आदि।
बहुवचन (Plural)–शब्द का वह रूप जिससे एक से अधिक प्राणियों अथवा वस्तुओं के होने का बोध हो उस शब्द को बहुवचन कहते हैं।
जैसे- पुस्तकें, कारें, मालायें, लड़कियाँ आदि।