The full form of RIP is ‘rest in peace.’ It is a farewell message that one conveys to the soul of a person when he/she dies. In Hindi also, we usually say that ‘bhagwaan aapki/unki/uski aatmaa ko shaanti de,’ which translates to ‘may God give peace to their/his/her soul.’ RIP in Hindi would have the same connotation but in popular culture, this word is used very regularly and also shared on various social media channels.
हिंदी में RIP का मतलब होता है कि ‘शांति में वास करें’ जिसका तात्पर्य यह है कि आपकी आत्मा को शान्ति मिले तथा आप (दिवंगत व्यक्ति की आत्मा) चिरकाल तक शान्ति से वास करे।
सामान्यतः हम यह मानते हैं कि इस लोक में शांति प्राप्त नहीं हो सकती, इसी लिए किसी की मृत्यु हो जाने पर ऐसी शुभेच्छा व्यक्त की जाती है।
आजकल का प्रचलन यह है कि मोबाइल पर टैक्स्टिंग या सोशल मीडिया पर स्टेटस डालते समय कम अक्षरों में ही भाव व्यक्त करने के लिए लोग RIP लिख देते हैं।