Hindi Chutkule

एक महिला से भीड़ में उसकी बच्ची बिछड़ गई।

बच्ची ने घबराहट में चिल्लाकर कहा: “माँ, हम खो गए।”

महिला ने उत्तर दिया: “हम तो हैं, बेटी, पापा खो गए।”

__________________________________________

“चकित्सक”, एक महिला रोगी ने कहा, “मुझे दुर्बलता का अनुभव हो रहा है।”

चकित्सक ने रक्तचाप को देख कर कहा कि कुछ नहीं आपको थोड़ी देर आराम की आवश्यकता है।

महिला ने कहा: “मेरी जुबान भी देख लीजिए।”

चकित्सक ने जुबान देख कर कहा: “इसे भी आराम की आवश्यकता है।”

__________________________________________

 

Related Posts

हिन्दी जोक्स–चुटकुले

एक छोटी बच्ची ने दरवाजा खोला और अपने भैया की गर्लफ्रैंड को देखकर बोली, “आप रोज-रोज भैया से मिलने आती हो आपका अपना भैया नहीं है क्या?”…

हिन्दी जोक्स और हिन्दी चुटकुले

धोनी ( एक साधु से ) -“बाबा मेरी बीवी परेशान करती है। कोई उपाय बताओ?” बाबा – “बेटा, उपाय होता तो मैं साधु क्यों बनता।” रतन (फार्म…

हिन्दी जोक्स तथा हिन्दी चुटकुले

मोहनी (अपने पति मोनु से ) – “जब आप बाहर जाते हैं तो मुझे डर लगा रहता है।” मोनु – “चिन्ता मत करो डार्लिङ्ग, मैं जल्दी आ…

हिन्दी जोक्स तथा हिन्दी चुटकुले

अध्यापक – “बताओ नदी-नाले कहाँ से निकलते हैं ?” छात्र – “सर नदी का तो पता नहीं मगर नाले सलवार में से निकलते हैं ।” बिहारी (दुकानदार…

हिन्दी जोक्स–हिन्दी चुटकुले

राकेश – “पिता जी आज मेरी गर्लफ्रैंड का बर्थ-डे है उसे क्या दूँ ?” पिता – “देखने में वह कैसी है ?” राकेश – “मस्त है।” पिता…

Husband wife jokes

1. पत्नी अपने पति से: “अगर मैं तुम्हे छोड़कर चली जाऊँ तो क्या करोगे?” पति: “मैं निर्मल बाबा के पास जाऊँगा।” पत्नी: “वहाँ जाकर क्या करोगे?” पति:…

Leave a Reply