1. न्यायधीश अपराधी से: “अरे! तुम पुनः आ गए। कौन लाया है तुम्हे यहाँ?”
अपराधी: “जी, वो दो संतरी।”
न्यायधीश: “अवश्य ही पुनः पी होगी।”
अपराधी: “जी, दोनो ही धुत थे।”
________________________________
2. एक मित्र दूसरे मित्र से: “ये गर्दन पर पट्टी क्यूँ बाँधी है।”
दूसरा मित्र: “मोटर दुर्घटना हो गई थी।”
पहला मित्र: “तो क्या उसी से चोट लगी?”
दूसरा मित्र: “नहीं। कल वो पुरुष मिल गया था जिसके साथ दुर्घटना हुई थी।”
________________________________
3. एक मित्र: “विवाह के उपरान्त क्या होता है?”
दूसरा: “पहले वर्ष पति बोलता है पत्नी सुनती है। दूसरे वर्ष पत्नी बोलती है और पति सुनता है।
तीसरे साल दोनों बोलते हैं और पड़ोसी सुनते हैं।”
________________________________