Hindi jokes in Hindi

1. विवेक अपने पड़ोसी के घर चपाती और नवनीत खा रहा था। जब पड़ोसी ने उसे चाय भी दे दी तो वो तुतलाकर बोला: “टैंक्यू।

पड़ोसी प्रसन्न होकर बोला: “मुझे बड़ा अच्छा लगता है जब छोटे बच्चे तुतलाकर इस प्रकार थैंक्यू बोलते हैं।

अंकल, मैं फिर से आपको थैंक्यू बोल सकता हूँ यदि आप मुझे टोस्ट बना कर देंगे तो।भोलेपन से विवेक ने कहा।

___________________________________________________________

2. विवेक ने दाढ़ी बनाते समय ब्लेड की ओर देखते हुए कहा: “नया होते हुए भी ये दाढ़ी क्यूँ नहीं बना रहा।

अच्छ?” पास खड़ी उसकी पत्नी ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा। कल भौंहों की पेन्सिल तो काट रहा था, आज बाल जैसी कोमल वस्तु नहीं काट पा रहा।

___________________________________________________________________

3. एक दिन विवेक मूली के पत्ते खा रहा था। यह देखकर उसकी पत्नी बोली: “केवल पत्ते ही खा रहे हो, मूली क्यूँ नहीं खाते?”

चिकित्सक ने हरी सब्ज़ी खाने का सुझाव दिया था, इसलिए।विवेक ने भोलेपन से कहा।

___________________________________________________________________

Related Posts

Hindi jokes in Hindi

1. अधिकारी ( गुस्से मैं): “तुमने कभी उल्लू देखा है?” कर्मचारी (सर झुकाते हुये): “जी नहीं।” अधिकारी : “नीचे क्या देख रहे हो ? मेरी तरफ देखो।” __________________________________________________________________ 2. अगर आप बस पे चड़ें, या फिर बस आप पे चड़े, दोनो बार टिकेट आपका ही कट ता है। __________________________________________________________________ 3. एक बुड्ढा अमीर मनुष्य एक युवती से विवाह…

Husband wife jokes in Hindi

1. “मैंने आपसे कहा था कि जिस समय दूध उबले तो मुझे बता दीजिएगी।” विवेक की पत्नी बोली। “बता तो रहा हूँ। उस समय सात बजकर चालीस…

Hindi jokes in Hindi

1. विवेक की पत्नी: “अगर मैं आपको एक बात बताऊँ तो आप डाँटोगे तो नहीं?” विवेक: “नहीं, बताओ।” पत्नी: “मेरी हीरों वाली अंगूठी खो गई है जो…

Hindi jokes in Hindi

1. विवेक सोमेश से: “आप किसी भी बड़े उपन्यासकार को मात दे सकते हैं।” सोमेश: “वो कैसे?” विवेक: “उपन्यास लिखने के लिए कल्पना होनी चाहिए जो कि…

Husband wife funny jokes

1. पत्नी अपने पति से: “सुनो जी, चिकित्सक ने मुझे आराम के लिए पैरिस या स्विट्ज़रलैण्ड जाने का परामर्श दिया है। तो हम कहां जाएंगे?” पति, समाचार…

Leave a Reply