1. विवेक अपने पड़ोसी के घर चपाती और नवनीत खा रहा था। जब पड़ोसी ने उसे चाय भी दे दी तो वो तुतलाकर बोला: “टैंक्यू।”
पड़ोसी प्रसन्न होकर बोला: “मुझे बड़ा अच्छा लगता है जब छोटे बच्चे तुतलाकर इस प्रकार थैंक्यू बोलते हैं।”
“अंकल, मैं फिर से आपको थैंक्यू बोल सकता हूँ यदि आप मुझे टोस्ट बना कर देंगे तो।” भोलेपन से विवेक ने कहा।
___________________________________________________________
2. विवेक ने दाढ़ी बनाते समय ब्लेड की ओर देखते हुए कहा: “नया होते हुए भी ये दाढ़ी क्यूँ नहीं बना रहा।”
“अच्छ?” पास खड़ी उसकी पत्नी ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा। “कल भौंहों की पेन्सिल तो काट रहा था, आज बाल जैसी कोमल वस्तु नहीं काट पा रहा।”
___________________________________________________________________
3. एक दिन विवेक मूली के पत्ते खा रहा था। यह देखकर उसकी पत्नी बोली: “केवल पत्ते ही खा रहे हो, मूली क्यूँ नहीं खाते?”
“चिकित्सक ने हरी सब्ज़ी खाने का सुझाव दिया था, इसलिए।” विवेक ने भोलेपन से कहा।
___________________________________________________________________