1. विवेक की पत्नी: “अगर मैं आपको एक बात बताऊँ तो आप डाँटोगे तो नहीं?”
विवेक: “नहीं, बताओ।”
पत्नी: “मेरी हीरों वाली अंगूठी खो गई है जो आपने मुझे भेंट स्वरूप दी थी।”
विवेक: “एक बात पर क्षमा कर सकता हूँ।”
पत्नी: “वो क्या?”
विवेक: “आज के बाद तुम मेरी जेब में हाथ नहीं डालोगी। तुम्हारी अंगूठी मेरी जेब में मिली है।”
____________________________________________________________
2. पाञ्च वर्षीय विवेक नहा-धोकर आया तो बड़ा प्यारा लग रहा था। नानी श्री ने उसे पास बुलाया: “विवेक बेटे, आओ हम तुम्हारी एक चुम्मी लेंगे।”
वह आनाकानी करते हुए पीछे हटने लगा, तो नानी ने कारण पूछा। विवेक ने बड़े भोलेपन से कहा: “नानी, मेरी चुम्मी लेंगे तो गाल पर लगा लेप (क्रीम) उतर जाएगा।”
____________________________________________________________