1. पत्नी अपने पति से: “अगर मैं तुम्हे छोड़कर चली जाऊँ तो क्या करोगे?”
पति: “मैं निर्मल बाबा के पास जाऊँगा।”
पत्नी: “वहाँ जाकर क्या करोगे?”
पति: “बाबा से बोलूँगा कि कृपा आनी आरम्भ हो गई।”
_______________________________________
2. पत्नी दूरभाष-यंत्र पर: “कहाँ हो आप?”
पति: “तुम्हे वो आभूषण-भण्डार स्मरण है,
जहाँ वो हीरों का हार था,
जो तुम्हो अधिक भाया था
पर हम ले नहीं पाए थे,
क्यूँकि मेरे पास पर्यापत पैसे नहीं थे?”
पत्नी उत्शाहित होकर प्रसन्नता से बोली: “हाँ! हाँ! सब स्मरण है।”
पति: “हाँ! तो उसी के बगल में नाई की दुकान पर बैठा दाढ़ी बनवा रहा हूँ।”
_______________________________________