1. “मैंने आपसे कहा था कि जिस समय दूध उबले तो मुझे बता दीजिएगी।” विवेक की पत्नी बोली।
“बता तो रहा हूँ। उस समय सात बजकर चालीस मिनट हुए थे।” विवेक बोला।
___________________________________________________________
2. विवेक की पत्नी झल्लाते हुए: “क्या बात है, जब मैं आपको अपनी बात बता रही थी तो आपने सात बार जम्हाई ली।”
“जम्हाई नहीं, मैं तुम्हें अपनी बात बताने का प्रयास कर रहा था।” विवेक ने भोलेपन से कहा
___________________________________________________________