1. पति: “मैं एक ऐसे व्यक्ति को जानती हूँ जिसके विवाह को बीस वर्ष हो गए हैं पर वो अब भी अपनी हर शाम घर में ही व्यतीत करता है।”
पत्नी: “देखा, ये हुई आदर्श प्रेम की उदाहरण। तुम क्यूँ नहीं उससे कुछ सीखते पत्नी ने उलाहना देते हुए कहा?”
पति: “हाँ, वो तो ठीक है पर मैंने सुना है उसे तो अधरङ्ग हुआ है।”
2. एक मित्र: “मैं अपने जीवन से बहुत परेशान हूँ। अगर तुम दो शब्द कहो तभी कुछ आराम मिल सकता है।”
दूसरा मित्र: “केवल दो शब्द?”
पहला मित्र उत्साहित होते हुए: “हाँ। हाँ। केवल दो शब्द।”
दूसरा मित्र: “गेट ऑउट।”