Some new hindi jokes

1. एक साधु रोटी मांगने एक घर के सामने रुका।

सास मंदिर गई हुई थी। बहू ने साधु से कहा, “महाराज, क्षमा करो।”

साधु निराश लौट रहा था कि रास्ते में सास ने पूछा–“क्यों बाबा, घर गये थे?”

साधु ने सारी बात बताई। सास बोली–“होती कौन है वह मना करने वाली। चलो मेरे साथ, अभी पूछती हूँ।”

घर पहुँचने पर बहू को डांटते हुए कहा–“तू कौन होती है साधु बाबा को मना करने वाली? यह काम तो मेरा है। चलो बाबा, आज रुचि नहीं है, क्षमा करो।”

 

2. चिकित्सक ने रोगी को चेतावनी देते हुए कहा, आपको नियम से रहना पड़ेगा।

रोगी मैं तो सदा नियम से ही रहता हूँ।

यह तो आप ठीक नहीं कह रहे हैं। कल सांय काल को ही मैंने आपको एक लड़की के साथ पार्क में बैठे देखा था।

रोगी यह तो मेरा पक्का नियम है।

Related Posts

Hindi Chutkule

1. पत्नी: “तुम्हे ये छोटा तमगा किस लिए मिला?” पति: “गाना गाने के लिए।“ पत्नी: “और ये बड़ा तमगा?” पति: “गाना बन्द करने के लिए।“ _________________ 2….

Hindi Chutkule

1. प्रतियोगता का विषय था—“आधुनिक कला”। एक लड़की ने जिस प्लेट में रङ्ग घोले थे उसे दिखाकर ही पुरस्कार प्राप्त कर लिया। _________________________ 2. पत्रकार: “प्रेस पर सरकार…

Hindi jokes in Hindi

1. एक मित्र अपने दूसरे मित्र से: “आज किसी ने मेरी जेब काट ली।” दूसरा मित्र: “अच्छा! क्या तुमने थाने में इस घटना को दर्ज करवाया?” पहला…

New Hindi jokes in Hindi

1. पति अपने पत्नी से: “तुम बहुत मधुर गीत गाती हो।” पत्नी: “काश। मैं भी यही बात तुम्हारे लिए बोल सकती।” पति: “इसमें क्या कठिनाई है? तुम…

Newly created Hindi jokes in Hindi

1. एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से: “तुम्हारी आँखें झील सी गहरी हैं। मैं सदा इनमें डूबा रहूँगा।” प्रेमिका: “क्यूँ, ये किसी क्लब का स्वीमिंग पूल हैं क्या?”…

Next Hindi jokes in Hindi

1. पति: “मैं एक ऐसे व्यक्ति को जानती हूँ जिसके विवाह को बीस वर्ष हो गए हैं पर वो अब भी अपनी हर शाम घर में ही…

Leave a Reply